हेमंत की सभा में हंगामे के बाद अलर्ट हुुई पुलिस
सभा में सुरक्षा के इंतजाम होंगे कड़े रांची: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान मझिआंव में हेमंत सोरेन की सभा में हंगामे के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. अब द्वितीय चरण के मतदान से पूर्व होनेवाली प्रत्येक सभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. आचार संहिता के दायरे में रह कर […]
सभा में सुरक्षा के इंतजाम होंगे कड़े रांची: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान मझिआंव में हेमंत सोरेन की सभा में हंगामे के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. अब द्वितीय चरण के मतदान से पूर्व होनेवाली प्रत्येक सभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. आचार संहिता के दायरे में रह कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी. चुनाव कोषांग के अधिकारियों ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर के मुखदेव हाइस्कूल मैदान में हेमंत सोरेन की सभा के दौरान फिल्म सोसाइटी के तीन-चार सौ लोगों ने मिल कर सभा को बाधित करने का प्रयास किया था. इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई थी. चुनाव कोषांग के अधिकारियों ने जिला के पुलिस अधिकारियों को बताया कि कोई भी प्रचार या सभा चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही की जाती है, जिसकी जानकारी पहले से संबंधित जिला के एसपी को दी जाती है. सभा होने से पहले अब विधि- व्यवस्था की समीक्षा कर उसके अनुसार वहां पुलिस बल तैनात किये जाये, ताकि विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
