नगड़ी में जूडो-कराटे क्लास का उदघाटन…ओके

फोटो ़़़ संघ की ओर से रवि भंडारी को सर्टिफिकेट देते पदाधिकारीगणपिस्कानगड़ी. झारखंड जीत कुनेडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा नगड़ी के कोलाम्बी मोड मैदान में जूडो-कराटे क्लास शुरू किया गया है. इसका उदघाटन समाजसेवी शशिभूषण भगत, डॉ शिवशंकर शर्मा, चुड़ामणि महतो व तसलीम अंसारी ने किया. मौके पर रवि भंडारी को ट्रेनर का सर्टिफिकेट दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

फोटो ़़़ संघ की ओर से रवि भंडारी को सर्टिफिकेट देते पदाधिकारीगणपिस्कानगड़ी. झारखंड जीत कुनेडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा नगड़ी के कोलाम्बी मोड मैदान में जूडो-कराटे क्लास शुरू किया गया है. इसका उदघाटन समाजसेवी शशिभूषण भगत, डॉ शिवशंकर शर्मा, चुड़ामणि महतो व तसलीम अंसारी ने किया. मौके पर रवि भंडारी को ट्रेनर का सर्टिफिकेट दिया गया. सोमवार, बुधवार और शनिवार को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर कलीम खान, राजू कुमार, कैलास गोप, प्रवेश केसरी, इमरान अंसारी, सरफराज अंसारी, संजय साहू,धर्मेंद्र, रंजीत उरांव,रंजन, मोजिबुल्ला आदि मौजूद थे.