Ranchi News : 1245 सीटों के लिए 1800 आवेदन आये

120 निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 1245 बच्चों का नामांकन किया जायेगा

By SUNIL PRASAD | April 22, 2025 12:43 AM

रांची. जिले के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा 120 निजी स्कूलों को चिह्नित किया गया है. इन 120 निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत 1245 बच्चों का नामांकन किया जायेगा. 20 अप्रैल को आवेदन देने की समय सीमा समाप्त हो गयी. इस तिथि तक इन स्कूलों में नामांकन के लिए 1800 बच्चों ने आवेदन दिया है.

एक माह पहले ही शुरू हो चुकी है कक्षा

जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निजी स्कूलों में नामांकन की योजना तो बनायी गयी है, लेकिन इन स्कूलों में एक माह पहले से ही क्लास शुरू हो चुकी है,. ऐसे में अभिभावकों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द छात्रों को स्कूल आवंटित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है