Political news : सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिए झारखंड ने केंद्र से मांगा 150 करोड़
सांख्यिकी प्रणाली मजबूत करने के लिए मंत्रियों की कार्यशाला में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए
रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सांख्यिकी प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों की कार्यशाला में शामिल हुए. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यशाला में श्री किशोर ने भारत सरकार से झारखंड सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान (जेएसटीआइ) की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये की मांग की.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7.45 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया है. राज्य सरकार सांख्यिकी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य स्तर पर सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान की आवश्यकता महसूस कर रही है. यह झारखंड सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान या जेएसटीआइ के रूप में जाना जायेगा. जेएसटीआइ राज्य स्तर पर सेंट्रलाइज्ड डाटा सेंटर के रूप में काम करेगा. 150 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च वाले जेएसटीआइ की स्थापना के लिए भारत सरकार झारखंड को वित्तीय व तकनीकी सहयोग प्रदान करे.केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देने की है जरूरत
वित्त मंत्री ने कहा कि पठार व जंगल से आच्छादित झारखंड में आदिवासी व आदिम जनजाति के लोग छोटे-छोटे घरों के समूह में सुदूर ग्रामीण व वन क्षेत्र में निवास करते हैं. इस प्रकार के लक्षित समूहों के विकास के लिए आवश्यक आंकड़े सहज तरीके से सुलभ नहीं हो पाते हैं. विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में इस समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कार्यशाला में भारत सरकार के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री व अधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
