राष्ट्रपति दो दिन झारखंड में रहेंगे

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन झारखंड में रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकार और राजभवन को विधिवत इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है. राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे हेलीकॉप्टर से अपराह्न चार बज कर 40 मिनट पर केंद्रीय विवि, झारखंड के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में जायेंगे अौर वहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 8:50 AM
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन झारखंड में रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकार और राजभवन को विधिवत इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है. राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे हेलीकॉप्टर से अपराह्न चार बज कर 40 मिनट पर केंद्रीय विवि, झारखंड के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में जायेंगे अौर वहां आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
शाम साढ़े पांच बजे तक रहने के बाद वे वापस राजभवन लौट आयेंगे. दूसरे दिन यानि एक मार्च को राष्ट्रपति गुमला स्थित विशुनपुर में विकास भारती के ट्राइबल सेंटर दिन के 10 बज कर 20 मिनट पर जायेंगे. वहां वे दिन के 11 बज कर 20 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति दिन के एक बज कर 10 मिनट पर देवघर जायेंगे. वहां वे दिन के डेढ़ बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद एक बज कर 40 मिनट पर देवघर सर्किट हाउस में भोजन करेंगे. इसके बाद दिल्ली चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version