झाविमो ने प्रदीप यादव के निष्कासन की सूचना विधानसभा को दी

रांची : झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव के पार्टी से निष्कासन की सूचना विधानसभा को भेज दी है विधानसभा सचिवालय को पार्टी महासचिव अभय सिंह की ओर से जारी पत्र उपलब्ध कराया गया है़ तकनीकी रूप से श्री यादव को घेरने के लिए पार्टी ने यह कार्रवाई की है़ विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 7:27 AM
रांची : झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव के पार्टी से निष्कासन की सूचना विधानसभा को भेज दी है विधानसभा सचिवालय को पार्टी महासचिव अभय सिंह की ओर से जारी पत्र उपलब्ध कराया गया है़ तकनीकी रूप से श्री यादव को घेरने के लिए पार्टी ने यह कार्रवाई की है़ विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर पार्टी ने प्रक्रियागत औपचारिकता पूरी की है़
इधर श्री यादव को झाविमो विधायक दल के पद से 24 जनवरी को ही हटा दिया गया था़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्र जारी कर श्री यादव को विधायक दल के नेता पद से हटाया था इसकी सूचना भी विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गयी थी़