दिल्ली में खिसका भाजपा का जनाधार!
आरएसएस के सर्वे में पार्टी को 38 सीट मिलने का अनुमान एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली में भाजपा का जनाधार खिसकता जा रहा है. यह बात आरएसएस के सर्वे में सामने आयी है. इसके मुताबिक, पार्टी को विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा 38 सीटें मिल सकती हैं. जबकि लोकसभा चुनावों के नतीजे के वक्त भाजपा दिल्ली […]
आरएसएस के सर्वे में पार्टी को 38 सीट मिलने का अनुमान एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली में भाजपा का जनाधार खिसकता जा रहा है. यह बात आरएसएस के सर्वे में सामने आयी है. इसके मुताबिक, पार्टी को विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा 38 सीटें मिल सकती हैं. जबकि लोकसभा चुनावों के नतीजे के वक्त भाजपा दिल्ली विधानसभा की 60 सीटों पर आगे थी.भाजपा सूत्रों ने बताया कि आरएसएस ने सर्वे जून और जुलाई के पहले हफ्ते के बीच कराया था. इसमें दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 45 हजार 500 वोटरों से उनकी राय के बारे में पूछा गया. इससे पता चला कि भाजपा 22 सीटों पर अपना जनाधार खो सकती है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि सर्वे के बाद की स्थिति देखी जाये, तो भाजपा की हालत बेहतर नहीं हुई है, बल्कि खराब होती जा रही है. जानकारों का कहना है कि शायद यही डर है जिस वजह से भाजपा फिलहाल चुनाव कराने के पक्ष में नहीं नजर आ रही. पार्टी को लगता है कि हो सकता है कि उसे अब 32 सीटें भी न मिलें. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के कई नेता सरकार बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, भले ही वह अल्पमत की ही क्यों न बने.लोग क्यों गुस्से मेंसर्वे में सबसे बड़ा मुद्दा लोडशेडिंग, पानी और महंगाई को बताया गया. अधिक पावर कट से लोगों में सबसे अधिक गुस्सा पाया गया. सर्वे में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर ऐसे ही दिन आने थे तो फिर कांग्रेस भी तो यही कर रही थी. कुछ लोगों ने केजरीवाल के बारे में कमेंट करते हुए कहा कि वह भागा जरूर, लेकिन कम से कम कुरसी का मोह तो छोड़ा. सूत्रों ने विधानसभा सीट वाइज डिटेल देने से इनकार किया, लेकिन यह जरूर कहा कि जिन 22 सीटों पर भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है, उनमें कम से कम आठ सीटें ऐसी हैं, जिनमें 16 मई को आये लोकसभा नतीजों में भाजपा को अच्छी-खासी बढ़त मिली थी. अब वहां भाजपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
