रांची : 40 कोर्ट बिल्डिंग का उदघाटन आज ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

रांची : सिविल कोर्ट में नवनिर्मित 40 कोर्ट बिल्डिंग काउदघाटन शनिवार की सुबह झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा व अपरेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. उदघाटन के मद्देनजर यातायात (ट्रैफिक) में बदलाव किया गया है. सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2020 6:55 AM
रांची : सिविल कोर्ट में नवनिर्मित 40 कोर्ट बिल्डिंग काउदघाटन शनिवार की सुबह झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा व अपरेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. उदघाटन के मद्देनजर यातायात (ट्रैफिक) में बदलाव किया गया है. सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे तक काली बाबू स्ट्रीट की ओर से 40 कोर्ट बिल्डिंग की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा़ इस मार्ग पर बैरियर लगा रहेगा. जयपाल सिंह स्टेडियम में सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी व वकीलों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
जयपाल सिंह स्टेडियम के उत्तर पिनाकल होटल के पास चेक प्वाइंट के आगे न्यायाधीशों के वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को जाने नहीं दिया जायेगा.
मुख्य न्यायाधीश का कारकेड कांके रोड स्थित आवास से रेडियम चौक, कमिश्नर चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम, होटल पिनाकल चेक प्वाइंट होते हुए 40 कोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश करेगा. हाइकोर्ट की ओर से आनेवाले अन्य न्यायाधीशों के वाहन एजी मोड़ से राजेंद्र चौक, बिग बाजार, मेन रोड, शहीद चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम होते हुए 40 कोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश करेंगे.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था : बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य वकील अपने वाहन डीइओ कार्यालय परिसर में पार्क कर सकते है़ं बार एसोसिएशन परिसर में चिह्नित वाहनों को छोड़ किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मीडियाकर्मियों के वाहन जयपाल सिंह स्टेडियम व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में पार्क होंगे.

Next Article

Exit mobile version