कवि प्रदीप के नाम पर दिवस घोषित करने की मांग

नयी दिल्ली. ‘ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ जैसे मशहूर देशभक्ति के गीत लिखनेवाले दिवंगत कवि प्रदीप की जन्मशताब्दी के अवसर पर 6 फरवरी को ‘कवि प्रदीप दिवस’ घोषित करने की गुरुवार को राज्यसभा में मांग उठी. कांगे्रस के अविनाश पांडे ने विशेष उल्लेख के जरिये उच्च सदन में यह मांग उठायी. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. ‘ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ जैसे मशहूर देशभक्ति के गीत लिखनेवाले दिवंगत कवि प्रदीप की जन्मशताब्दी के अवसर पर 6 फरवरी को ‘कवि प्रदीप दिवस’ घोषित करने की गुरुवार को राज्यसभा में मांग उठी. कांगे्रस के अविनाश पांडे ने विशेष उल्लेख के जरिये उच्च सदन में यह मांग उठायी. उन्होंने कहा कि कवि प्रदीप की जन्मशताब्दी के अवसर पर 6 फरवरी को ‘कवि प्रदीप दिवस’ घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने हिन्दी फिल्मों में देशभक्ति एवं अन्य मशहूर गीत लिखनेवाले कवि प्रदीप की कविताओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की भी मांग की.