लालू प्रसाद को बीपी की दवा बढ़ी 86 यूनिट दी जा रही है इंसुलिन

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की बीपी व शुगर की दवा की मात्रा बढ़ा दी गयी है. रिम्स सूत्रों की मानें ताे लालू प्रसाद की इंसुलिन की मात्रा बढ़ाकर 86 यूनिट कर दी गयी है. सुबह में 38 यूनिट व दोपहर व रात में 24-24 यूनिट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2020 7:02 AM
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की बीपी व शुगर की दवा की मात्रा बढ़ा दी गयी है. रिम्स सूत्रों की मानें ताे लालू प्रसाद की इंसुलिन की मात्रा बढ़ाकर 86 यूनिट कर दी गयी है. सुबह में 38 यूनिट व दोपहर व रात में 24-24 यूनिट दी जा रही है. उनके हृदय की गति पूर्व की तरह अनियंत्रित है, उसमें कोई अलग से बदलाव नहीं हुआ है. किडनी थर्ड स्टेज के ए ग्रेड में है. ठंड के कारण डॉक्टर लालू प्रसाद पर विशेष नजर रख रहे हैं,क्योंकि ठंड में बीपी बढ़ने की समस्या आम हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version