RANCHI : नामकुम से अगवा ग्राम प्रधान को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम से अपहृत ग्राम प्रधान को बुंडू के दशम फॉल क्षेत्र से अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है. सोगोद के अपहृत ग्राम प्रधान संदीप सुंडिल के घर पर भी कोई नहीं है.... शनिवार को दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 1:28 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम से अपहृत ग्राम प्रधान को बुंडू के दशम फॉल क्षेत्र से अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है. सोगोद के अपहृत ग्राम प्रधान संदीप सुंडिल के घर पर भी कोई नहीं है.

शनिवार को दिन में सूचना आयी थी कि झारखंड में एक ग्राम प्रधान का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. मामला नामकुम प्रखंड के नामकुम थाना क्षेत्र का है. बताया गया कि सोगोद के ग्राम प्रधान संदीप सुंडिल को नक्सली उठा ले गये हैं. अब स्थानीय लोगों ने भी इस विषय पर चुप्पी साध ली है.