आंगनबाड़ी सेविकाओं व लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि
रांची : आंगनबाड़ी सेविकाओं, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं व लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में 500 रुपये बढ़ायी गयी है. आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 250 रुपये की बढ़ाेतरी की गयी है.
अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 6,400 रुपये, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को 4,700 रुपये व आंगनबाड़ी सहायिका को 3,200 रुपये मिलेगा. मालूम हो कि राज्य में आंगनबाड़ी सेविका व लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं की संख्या 35,881 व सहायिकाओं की संख्या 2,551 है. सेविकाओं व सहायिकाओं के मानदेय में हुई वृद्धि से सरकार पर सालाना 33.82 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा.