झारखंड चुनाव हारने की उम्मीद नहीं थी, कारणों का विश्लेषण करेंगे : राम माधव

रांची/श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव राम माधव ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव हारने की उम्मीद नहीं थी. पार्टी इसके कारणों का विश्लेषण करेगी. माधव ने गुरुवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘झारखंड (विधानसभा चुनाव) के नतीजे हमारी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे. हम जानते थे कि यह एक कड़ा मुकाबला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2019 6:37 PM

रांची/श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव राम माधव ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव हारने की उम्मीद नहीं थी. पार्टी इसके कारणों का विश्लेषण करेगी. माधव ने गुरुवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘झारखंड (विधानसभा चुनाव) के नतीजे हमारी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे. हम जानते थे कि यह एक कड़ा मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि झारखंड में हर पांच साल बाद सरकार बदलने की प्रवृत्ति रही है.’

इसे भी पढ़ें : रघुवर को मुख्यमंत्री हेमंत ने दी बड़ी राहत, एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस वापस लेंगे

उन्होंने कहा कि पार्टी कारणों का विश्लेषण करेगी और चीजों को दुरुस्त करेगी. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा की 81 सीटों में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने कुल 47 सीटों पर जीत दर्ज की. माधव ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे भाजपा नीत गठबंधन के पक्ष में रहे थे, लेकिन हमारे गठबंधन साझेदार ने हमें धोखा दिया. यह विजेता के हारने वाला बनने और हारने वाले के विजेता बनने का मामला है.

Next Article

Exit mobile version