झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम : महाधिवक्ता अजीत कुमार आज दे सकते हैं इस्तीफा

रांची : महाधिवक्ता अजीत कुमार 24 दिसंबर यानी मंगलवार को अपने पद से त्याग पत्र दे सकते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए महाधिवक्ता श्री कुमार ने कहा कि शिष्टाचार व परंपरा के तहत वह अपना त्याग पत्र दे देंगे. चुनाव परिणाम के बाद नयी सरकार में पद पर बने रहने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2019 8:05 AM
रांची : महाधिवक्ता अजीत कुमार 24 दिसंबर यानी मंगलवार को अपने पद से त्याग पत्र दे सकते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए महाधिवक्ता श्री कुमार ने कहा कि शिष्टाचार व परंपरा के तहत वह अपना त्याग पत्र दे देंगे. चुनाव परिणाम के बाद नयी सरकार में पद पर बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार में काम कर चुके हैं.
अपर महाधिवक्ता पद के दायित्वों का पूरी कर्मठता से निर्वहन किया हूं. यदि नयी सरकार से उन्हें महाधिवक्ता पद पर बने रहने का प्रस्ताव मिलेगा, तो उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे, क्योंकि मैने सदैव तटस्थ रहने का प्रयास किया है. मैं हमेशा कानून के साथ रहा हूं. मुझे खुशी होगी, जब मेरे कार्य क्षमता के आधार पर कोई भी सरकार मुझे महत्व देगी.

Next Article

Exit mobile version