मवेशियों का बसेरा बन गया है स्टेशन

मुरी स्टेशन बना जानवरों का बसेराफोटो- 3 मुरी स्टेशन पर घूमते मवेशी मुरी. मुरी स्टेशन इन दिनों लावारिस पशुओं का बसेरा बन गया है. दोनों प्लेटफॉर्म पर दिन भर मवेशी इधर-उधर घूमते नजर आते हैं. इसी दौरान जहां तहां गोबर भी कर देते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. ट्रेन के आने के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 6:00 PM

मुरी स्टेशन बना जानवरों का बसेराफोटो- 3 मुरी स्टेशन पर घूमते मवेशी मुरी. मुरी स्टेशन इन दिनों लावारिस पशुओं का बसेरा बन गया है. दोनों प्लेटफॉर्म पर दिन भर मवेशी इधर-उधर घूमते नजर आते हैं. इसी दौरान जहां तहां गोबर भी कर देते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. ट्रेन के आने के समय भी ट्रैक पर मवेशी घूमते रहते हैं. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के अनुसार, इसकी शिकायत रेलवे से की गयी है. इसके बावजूद इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.