झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : अपनी रांची को बचाने के लिए लड़ रहा चुनाव : पवन शर्मा

रांची : राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दुर्दशा देखनी हो, तो निगम की सिटी बसों में सफर करें. यह कहना है रांची से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा का. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कचहरी चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक सिटी बस से सफर किया. अनुभव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2019 8:14 AM
रांची : राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दुर्दशा देखनी हो, तो निगम की सिटी बसों में सफर करें. यह कहना है रांची से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा का. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कचहरी चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक सिटी बस से सफर किया. अनुभव के बाद कहा कि इतने समय बाद भी रांची को एक बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
सफर के दौरान महिलाओं, बजुर्गों व विद्यार्थियों को नाराजगी जाहिर करते हुए देखा. कहा कि ओवरब्रिज से फिरायालाल तक जाने में उन्हें 40–45 मिनट का समय लग जाता है. इस दौरान सिटी बस के प्रत्येक ठहराव पर लोगों से मिले. शर्मा ने समर्थकों संग पुलिस लाइन, चुटिया, सर्कुलर रोड, करमटोली, कर्बला चौक अादि जगहों पर वोट की अपील की.

Next Article

Exit mobile version