तमाड़ विधानसभा : अंतिम दो घंटे में 35% से अधिक वोट पड़े

तमाड़ : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अंतिम दो घंटे में लगभग 35 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत वोट हो चुका था. तीन बजे तक यह बढ़ कर 75 प्रतिशत हो गया. सभी केंद्र पर सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2019 2:26 AM

तमाड़ : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अंतिम दो घंटे में लगभग 35 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. दोपहर दो बजे तक 60 प्रतिशत वोट हो चुका था.

तीन बजे तक यह बढ़ कर 75 प्रतिशत हो गया. सभी केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. मतदान केंद्रों पर नये वोटरों की भीड़ और उनका उत्साह देखा गया. वृद्ध और दिव्यांग मतदाता भी इसमें पीछे नहीं रहे. मतदान केंद्र 278 जगाईसिगु में मशीन खराब होने के कारण दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ.
मुझे आज तक नहीं मिला सरकारी लाभ
तमाड़. प्रखंड के जगाईसिंगू बूथ संख्या (278) में 102 वर्ष की रोपनी देवी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैं जब से वोट देना शुरू की, तब से वोट करती आ रही हूं. लेकिन मुझे आज तक सरकारी लाभ नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version