बिहार में 27, तो झारखंड में 3 जगहों पर ग्राउंड वॉटर सूखा

डायनामिक ग्राउंड वॉटर रिसोर्सेज ऑफ इंडिया रिपोर्ट 22% भूजल देश के या तो सूख गये या नाजुक स्थिति में देश में लगभग 22% भूजल या तो सूख चुका है या फिर सूखने की कगार पर है. झारखंड में तीन जगहों पर भूगर्भ जल सूख गये हैं, तो 10 में सूखने की कगार पर है. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

डायनामिक ग्राउंड वॉटर रिसोर्सेज ऑफ इंडिया रिपोर्ट

22% भूजल देश के या तो सूख गये या नाजुक स्थिति में

देश में लगभग 22% भूजल या तो सूख चुका है या फिर सूखने की कगार पर है. झारखंड में तीन जगहों पर भूगर्भ जल सूख गये हैं, तो 10 में सूखने की कगार पर है.

बिहार की स्थिति चिंताजनक है. यहां 27 जगहों पर जमीन के नीचे पानी नहीं है, तो 72 जगहों पर ग्राउंड वॉटर सूखने की कगार पर हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा लोकसभा में पेश की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, जांच किये गये 6881 यूनिट (ब्लॉक/मंडल/तालुक) में से 1499 यूनिट की स्थिति बेहद खराब है. इनमें से 1186 यूनिट सूख गये हैं और 313 सूखने की कगार पर है.

ओड़िशा : ग्राउंड वॉटर सबसे सेफ, बंगाल में भी स्थिति ठीक

राज्य सर्वे सूख सूखने कीहुआ गये कगार पर

झारखंड 260 03 10

बिहार 534 27 72

बंगाल 268 01 76

ओड़िशा 313 00 05

स्थिति सबसे खराब

राज्य यूनिट सूखे

तमिलनाडु 541

राजस्थान 218

उत्तर प्रदेश 139

तेलंगाना 137

पंजाब 111

हरियाणा 81

बिहार : इन जिलों में स्थिति काफी खराब

बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया, गोपलगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सीवान, वैशाली

झारखंड : ग्राउंड वॉटर सूखा या सूखने की कगार पर

बेरमो, चंद्रपुरा, चास, धनबाद, झरिया, गोलमुरी, रामगढ़, मांडू, पतरातू, कांके, सिल्ली, खलारी

बंगाल : इन जिलों में वॉटर लेबल खतरे के निशान पर

बर्दमान, बीरभूम, हुगली, मुर्शिदाबाद, नदिया, मेदिनीपुर,

दिल्ली

34 जगहों पर हुआ सर्वे

08 जगहों पर जलस्रोत सूखे

23 जगहों पर ग्राउंड वॉटर लेवल सूखने की कगार पर

महाराष्ट्र

353 जगहों पर हुआ सर्वे

16 जगहों पर जलस्रोत सूखे

61 जगहों पर ग्राउंड वॉटर लेवल सूखने की कगार पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >