झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : विकास व कमल निशान है भाजपा की पहचान : रघुवर

जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा की काेर कमेटी की बैठक काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कार्यकर्ताओं को भाजपा को जीत सुनिश्चित करने के लिए षड़यंत्र की राजनीति करने की जरूरत नहीं है. पारदर्शी और सच्ची राजनीति करते हुए ही भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है. पार्टी को इसी विचारधारा पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2019 6:37 AM
जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा की काेर कमेटी की बैठक काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कार्यकर्ताओं को भाजपा को जीत सुनिश्चित करने के लिए षड़यंत्र की राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
पारदर्शी और सच्ची राजनीति करते हुए ही भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है. पार्टी को इसी विचारधारा पर दृढ़ रहते हुए झारखंड और देश का विकास करना है. विरोधी कितना भी उकसायें धैर्य और मर्यादा बनाये रखना है. मुख्यमंत्री नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्वी विधानसभा और सभी सात मंडलों की कोर कमेटी की बैठक काे संबाेधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अपने मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा केंद्र और राज्य में मजबूत सरकार गठन करने में कामयाब हुई है. मजबूत सरकार के कारण इस राज्य में बिचौलिया सिस्टम काे ध्वस्त किया गया. साम-दाम दंड और भेद नहीं बल्कि विकास और कमल निशान ही पार्टी की पहचान है. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि पार्टी के लिए सिर्फ 3-4 घंटे का समय पूरी ईमानदारी के साथ दें. 21 से 26 तक घर-घर, रघुवर कार्यक्रम शुरू करें.

Next Article

Exit mobile version