रांची : कांके में रईसका डुबा जतरा 25 दिसंबर को

रांची : कांके प्रखंड की हुंदुर पंचायत के मुखिया विनोद उरांव की अध्यक्षता में 25 दिसंबर को होनेवाले रईसका डुबा जतरा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. केंद्रीय युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि इस महोत्सव में अगल-बगल के दर्जनों गांव की खोड़हा मंडलियां पारंपरिक वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:05 AM
रांची : कांके प्रखंड की हुंदुर पंचायत के मुखिया विनोद उरांव की अध्यक्षता में 25 दिसंबर को होनेवाले रईसका डुबा जतरा महोत्सव को लेकर बैठक हुई. केंद्रीय युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि इस महोत्सव में अगल-बगल के दर्जनों गांव की खोड़हा मंडलियां पारंपरिक वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 51 पाहन, पुजार, पुरोहित को धोती, गंजी व पगड़ी देकर सम्मानित किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि यह जतरा एक मुंडा रईसका की याद में आयोजित होता है.
युवाओं को शिक्षित होने और आदिवासियों के धरोहरों को बचा कर रखने के लिए आगे आने की जरूरत है. जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि आदिवासियों का अस्तित्व व उनकी अहमियत बरकरार रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा. बैठक में महेश पाहन, बचन उरांव, मुनेश्वर मुंडा, सिकंदर मुंडा, बालेश्वर पाहन, बहादुर उरांव, रुथु मुंडा, जितेंद्र मुंडा, विक्की महतो, फुलेश महतो, रंजीत उरांव, श्याम साहू, राजकुमार मुंडा, गुरुचरण मुंडा, मोतीलाल महतो आदि मौजूद थे.