रांची : इंडियन बैंक ने बांटे एक करोड़ ऋण

रांची : इंडियन बैंक ने 23 स्वयं सहायता समूहों के बीच एक करोड़ आठ लाख रुपये ऋण का वितरण किया. राजधानी के एचपीडीसी सभागार में लाभुकों को संबोधित करते हुए बैंक के फील्ड जेनरल मैनेजर बैंकटेश पेरूमाल पी ने बैंक द्वारा एसएचजी को मिलनेवाले लोन की राशि को सात लाख से बढ़ा कर 10 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 8:40 AM
रांची : इंडियन बैंक ने 23 स्वयं सहायता समूहों के बीच एक करोड़ आठ लाख रुपये ऋण का वितरण किया. राजधानी के एचपीडीसी सभागार में लाभुकों को संबोधित करते हुए बैंक के फील्ड जेनरल मैनेजर बैंकटेश पेरूमाल पी ने बैंक द्वारा एसएचजी को मिलनेवाले लोन की राशि को सात लाख से बढ़ा कर 10 लाख तक देने का भरोसा दिया.
उन्होंने कहा कि इससे दस में से एक एसएचजी को कारोबार के लिए एक लाख तक की राशि आसान शर्तों पर मिलेगी. इस मौके पर सभागार में मौजूद एसएचजी प्रतिनिधियों को व्यवसाय के नवीनतम तकनीक, गुणवत्ता और इसकी मार्केटिंग के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गयी. बैंक की ओर से स्वयं सहायता समूहों के डिजिटलाइजेशन के लिए चलायी जा रही ई-शक्ति परियोजना के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रंजन सिन्हा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश महतो, केबीइटी की शकीना सहित 250 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे.