झारखंड विधानसभा चुनाव पर लाल साया : कुंदन पाहन जेल से चुनाव लड़ने की कर रहा तैयारी

रांची : रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में जेल में बंद नक्सली कुंदन पाहन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है़ इसके लिए उसके अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर ने आवेदन तैयार कर लिया है, लेकिन डॉक्यूमेंट में कुछ कमी होने के कारण गुरुवार को एनआइए की विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दाखिल नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2019 5:44 AM
रांची : रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में जेल में बंद नक्सली कुंदन पाहन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है़ इसके लिए उसके अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर ने आवेदन तैयार कर लिया है, लेकिन डॉक्यूमेंट में कुछ कमी होने के कारण गुरुवार को एनआइए की विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दाखिल नहीं किया जा सका.
शुक्रवार को आवेदन दाखिल किया जायेगा़ उसके बाद दूसरा शनिवार होने के कारण कोर्ट में अवकाश होगा. ऐसे में आवेदन पर सोमवार को सुनवाई होगी़ अधिवक्ता ने बताया कि कुंदन पाहन पर रांची, खूंटी व चाईबासा में 58 मामले लंबित है़ तीनों जिले में आवेदन दिया जायेगा़ अधिवक्ता के अनुसार सभी जिलों से चुनाव लड़ने की अनुमति मिलने के बाद कुंदन पाहन नामांकन दाखिल करेगा़
राजा पीटर लड़ेंगे चुनाव : इधर एक िदन पहले जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर ने एक बार फिर तमाड़ से चुनाव लड़ने की तैयारी की है. पीटर के आवेदन पर बुधवार को एनआइए के जज नवनीत कुमार की अदालत से इजाजत मांगी. 12 नवंबर को पुलिस सुरक्षा में पीटर नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी साफ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version