हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की पहलएजेंसियां, भोपालहिंदी पेे्रमियों को अनूठी सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश का ‘अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय’ मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ ही विज्ञान की विभिन्न विधाओं, वाणिज्य और प्रबंधन की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए प्रयासरत है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 4:00 PM

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की पहलएजेंसियां, भोपालहिंदी पेे्रमियों को अनूठी सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश का ‘अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय’ मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ ही विज्ञान की विभिन्न विधाओं, वाणिज्य और प्रबंधन की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए प्रयासरत है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि देश में प्रदेश का यह संभवत: पहला प्रयास है.इसमें कहा गया है कि यहां ज्ञान-विज्ञान की विभिन्न विधाओं में पीएचडी तथा एमफिल के साथ ही स्नातकोत्तर, स्नातक, प्रतिष्ठा, पत्रोपाधि, प्रमाण-पत्र और प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किये गये हैं. इन उपाधियों और पाठ्यक्रमों के मूल्यांकन के लिए नवीनतम मूल्यांकन प्रणाली अपनायी गयी है.विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वविद्यालय के अंतर्गत उपयोगी साहित्य का अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुवाद करना, प्रकाशन करना तथा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा में दृश्य और श्रव्य प्रणाली का उपयोग करते हुए, रोजगारपरक विषयों को संचालित करने की योजना है. इस प्रकार विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है, जो समग्र व्यक्तित्व के विकास के साथ रोजगार, कौशल और चारित्रिक दृष्टि से विश्व-स्तरीय हो. छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही छात्रावास निर्माण की भी योजना है.क्या-क्या होंगे विश्वविद्यालय मेंहिंदी बोली विशिष्ट अध्ययन केंद्र, भारत विद्या अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र, प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता अध्ययन केंद्र, विश्व सभ्यता एवं संस्कृति अध्ययन केंद्र, लोक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, लोक स्वास्थ्य एवं वैकल्पिक चिकित्सा केंद्र, दृश्य एवं श्रव्य केंद्र, अनुवाद एवं प्रकाशन केंद्र, महिला अध्ययन केंद्र और छात्र अध्ययन केंद्र.