पिस्का में कोयला डंप का ग्रामीणों ने किया विरोध

कोयला के डस्ट से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र में पिस्का रेलवे स्टेशन में पिछले कई महीनों से कोयला डंप किया जा रहा है. जिससे टिकराटोली, गोसाईटोली, सितमटोली, बांध टोली, सरना टोली, पिस्का रेलवे क्रासिंग क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को कोयला डंपिंग स्थल पहुंचे और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 1:15 AM
कोयला के डस्ट से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र में पिस्का रेलवे स्टेशन में पिछले कई महीनों से कोयला डंप किया जा रहा है. जिससे टिकराटोली, गोसाईटोली, सितमटोली, बांध टोली, सरना टोली, पिस्का रेलवे क्रासिंग क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं.
इससे आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को कोयला डंपिंग स्थल पहुंचे और सरकार वे प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने कोयला डंपिंग बंद करने की मांग की.
मौके पर स्थानीय विपक्ष के नेता भी पहुंच गये और ग्रामीणों के साथ मिल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि कोयला डंपिंग होने से क्षेत्र अत्यधिक धूल और सैकड़ों गाड़ियों की आने-जाने से काफी परेशानी हो रही है. नगड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय कोयला डंप यार्ड पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. मामले में शीघ्र ही वरीय अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकालने की बात कही.
इस बीच ग्रामीणों ने कोयला लदे सैकड़ों वाहनों को विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस भेज दिया. मौके पर सीपीआइएम के हटिया विधानसभा प्रभारी सुभाष मुंडा, कांग्रेसी महेश शर्मा, मुखिया पंचम किस्पोट्टा, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर महतो, उपेंद्र महतो, ललित मुंडा, दानियल एक्का, मोहन महतो, अजय उरांव, छोटन देवी, अजय महतो, संजय तिर्की, सिकंदर महतो, दीपक उरांव, लक्ष्मण किस्पोट्टा, प्रिंस तिर्की, संतोषी उरांव, फूलमनी उरांव, शनिचरवा देवी व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version