रांची : पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें

मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी को दिया निर्देश रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसपी से कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाये. इस दौरान बंद घरों पर भी कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी को दिया निर्देश
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसपी से कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाये. इस दौरान बंद घरों पर भी कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें लोग घरों में ताला लगा कर घूमने गये हों और वहां चोरी हो गयी है.
मुख्य सचिव गुरुवार को सारे जिलों के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. मुख्य सचिव ने रांची, हजारीबाग, पलामू, गिरिडीह और जमशेदपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने फिर से स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों तक वीवीआइपी व अफसरों की गाड़ियां न जायें. वाहन निर्धारित पार्किंग में ही लगें.
रावण दहन के दौरान सुरक्षा पुख्ता हो : मुख्य सचिव ने रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीसी व एसपी से कहा कि वे कार्यक्रम के दौरान होने वाली भीड़ पर कड़ी नजर रखें. भीड़ पर नियंत्रण के साथ ही आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त रखें, ताकि किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो.
विसर्जन पर खास नजर रखें : डॉ तिवारी ने कहा कि विसर्जन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इस क्रम में विसर्जन के मार्ग को चिह्नित करें, जो इलाके अति संवेदनशील व संवेदनशील हों, वहां सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दें. सामान्य तनाव की सूचना आये, तो भी गंभीर हो जायें. डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि किसी भी अफवाह से समय रहते निबटें. वाट्सएप ग्रुप पर निगरानी रखें.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई : रांची. एसडीओ लोकेश मिश्रा ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को देखते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझ कर करने का निर्देश दिया है.
एसडीओ ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गलत मैसेज पोस्ट कर अफवाह या सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने इस संबंध में सभी ग्रुप एडमिन से भी आग्रह किया है कि वे इस ग्रुप पर विशेष ध्यान रखें. अफवाह फैलाने पर ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई की जायेगी.
रांची : सुरक्षा मानकों और निरीक्षण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को राजधानी के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
इस दौरान तीन पूजा पंडालों को नोटिस देते हुए 24 घंटों में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. जिन पूजा पंडालों को नोटिस दिया गया है, उनमें ओसीसी पूजा समिति, राजस्थान मित्र मंडल पूजा समिति, आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड शामिल हैं. ओसीसी पूजा समिति को स्टेज की मजबूती व अग्निशन व्यवस्था आदि के लिए नोटिस दिया गया.
राजस्थान मित्र मंडल को स्टेज की मजबूती, अग्निशन व्यवस्था व महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है. वहीं, आरआर स्पोर्टिंग क्लब को पंडाल की मजबूती, अग्निशन व्यवस्था के अलावा महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं किये जाने पर नोटिस दिया गया.
रांची : युवा दस्ता रांची महानगर का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड अग्निशमन सेवा मुख्यालय में स्टेट फायर अफसर बंधु उरांव से मिला. इस दौरान शहर के 155 पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की गयी. साथ ही हर पांच-दस बड़े पंडाल के बाद एक-एक अग्निशमन वाहन को सड़क पर रखने की मांग की गयी. मौके पर आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह, गौरव अग्रवाल, प्रफुल्ल, राहुल सोनी, मयंक सोनी, शुभम, अंकित आदि थे.
पुराने अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुराने अपराधियों के खिलाफ सत्यापन अभियान शुरू किया है. अभियान बुधवार की रात से एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में शुरू हो गया है. पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है.
डीएसपी रैंक के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. पुलिस के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान छेड़खानी, चोरी, छिनतई या लूटपाट की घटना न हो और लोग बिना डर-भय के पूजा पंडाल पहुंच सके, इसलिए अभियान की शुरुआत की गयी है. इस क्रम में वैसे अपराधियों को थाना में लाकर पूछताछ की जा रही, जो जेल जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं.
दुर्गा पूजा को ले तैनात रहेंगे तीन हजार अतिरिक्त जवान
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा में तीन हजार अतिरिक्त जवान और अफसर तैनात किये जायेंगे. शहर के वैसे पंडाल जिनके पट गुरुवार को खुल गये हैं. वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
तीन हजार में एक हजार अतिरिक्त जवान और अफसर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची जिला पुलिस को मिले हैं. जवान शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में योगदान देंगे. इसके बाद सभी की तैनाती कर दी जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण को शहरी क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में सुरक्षा के प्रभार में एक मजिस्ट्रेट और एक डीएसपी रैंक के अफसर रहेंगे. इसके अलावा बाइक दस्ता का भी गठन किया गया है.
प्रत्येक थाना को पांच-पांच बाइक दिये गये हैं. जिसमें दो-दो जवान गश्ती करेंगे. इसके साथ ही सरकारी सीसीटीवी कैमरा के अलावा 400 सीसीटीवी कैमरा विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं. भीड़ वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी. एसएसपी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम के अलावा कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा में चार मिनी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. वहीं, आठ हाइवे पेट्रोलिंग और 32 पीसीआर सड़क पर सुरक्षा में मौजूद रहेंगे.
रांची : रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के पदधारी मुख्य संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय के नेतृत्व में गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से आग्रह किया कि कल से सभी पूजा पंडालों का पट खुल जायेंगे, परंतु अब भी कई पंडालों में स्टोन डस्ट की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
इसके अलावा पानी एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी. मिलने वालों में रामधन वर्मन, प्रदीप राय बाब,राज किशोर प्रसाद, संजय मिनोचा, प्रकाश चंद्र सिन्हा, किशन अग्रवाल, संजय पांडे, अमरनाथ साहू, युवराज पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >