राष्ट्रपति आज देवघर में करेंगे पूजा, बिशुनपुर दौरा हुआ रद्द

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार की शाम अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. रविवार को उनको बिशुनपुर (गुमला) जाना था. यह दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. इस संबंध में शनिवार की देर रात राष्ट्रपति भवन से पत्र जारी हुआ. राष्ट्रपति अब रविवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2019 1:50 AM

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार की शाम अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. रविवार को उनको बिशुनपुर (गुमला) जाना था. यह दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. इस संबंध में शनिवार की देर रात राष्ट्रपति भवन से पत्र जारी हुआ. राष्ट्रपति अब रविवार को पत्नी संग दे‌वघर जायेंगे और बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेंगे. रात को लौट आयेंगे. 30 सितंबर को राष्ट्रपति रांवी विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

शनिवार की शाम राष्ट्रपति व उनकी पत्नी का राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेंद्र सिंह ने स्वागत किया. राष्ट्रपति को राजभवन तक छोड़ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, डीजीपी केएन चौबे, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता भी आये. राष्ट्रपति व उनकी पत्नी राजभवन के अधिकारियों से मिलने के बाद ऊपरी तल्ले पर स्थित प्रेसिडेंट सुइट में चले गये. कुछ देर आराम करने के बाद शाम साढ़े छह बजे राजभवन द्वारा दोनों के सम्मान में आयोजित हाई-टी में शामिल हुए.
इसमें झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचसी मिश्र के अलावा न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह, न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर, न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायमूर्ति आर मुखोपाध्याय, न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा, न्यायमूर्ति आनंदा सेन, न्यायमूर्ति अनंत विजय सिंह, न्यायमूर्ति एसएन पाठक, न्यायमूर्ति बीबी मंगलमूर्ति, न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी, न्यायमूर्ति राजेश कुमार, न्यायमूर्ति एआर चौधरी, न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव, न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी, न्यायमूर्ति दीपक रोशन उपस्थित थे. सभी न्यायाधीश अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए.
राष्ट्रपति लगभग 50 मिनट तक दरबार हॉल में रहे अौर एक-एक कर सभी न्यायाधीश से मिले. फिर ग्रुप फोटोग्राफी भी करायी गयी.
राजभवन में हाइकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ हाई-टी में हुए शामिल
30 को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
राष्ट्रपति के साथ 20 वीआइपी करेंगे पूजा
राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सहित करीब 20 वीआइपी बाबा मंदिर में पूजा करेंगे. उन्हें मंदिर में संकल्प कराने के बाद सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया जायेगा.
सभी को पांच वैदिक पुरोहित पूजा करायेंगे. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबा मंदिर की सुरक्षा धनबाद नगर एसपी आर रामकुमार के जिम्मे रहेगी. डीसी नैंसी सहाय व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह भी खुद मंदिर में तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version