आयुष्मान भारत : क्लेम पूरा करने में रांची सदर अस्पताल देश में दूसरे स्थान पर

रांची : आयुष्मान भारत योजना के क्लेम पूरा करने में देश भर के सदर अस्पतालों में रांची सदर अस्पताल को दूसरा स्थान मिला है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में 10वां और निजी व सरकारी अस्पतालों कैटेगरी में 27वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले एक वर्ष में (जबसे आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई) रांची सदर अस्पताल को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2019 6:56 AM
रांची : आयुष्मान भारत योजना के क्लेम पूरा करने में देश भर के सदर अस्पतालों में रांची सदर अस्पताल को दूसरा स्थान मिला है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में 10वां और निजी व सरकारी अस्पतालों कैटेगरी में 27वां स्थान प्राप्त हुआ है.
पिछले एक वर्ष में (जबसे आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई) रांची सदर अस्पताल को 6,841 क्लेम मिल चुके हैं, जिसका फायदा मरीजों को भी हुआ है. इसकी जानकारी उपायुक्त राय महिमापत रे सोमवार को डीसी कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि रांची जिला अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में 10,610 क्लेम किये हैं.
जबकि, निजी अस्पतालों द्वारा 46,583 क्लेम किया जा चुका है. आयुष्मान में रांची जिला का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. रांची जिला में आठ लाख से अधिक लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बन कर तैयार हो गया है. वंचित लाभुक प्रज्ञा केंद्र में अपना आवेदन देकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं.
इसके लिए किसी भी तरह की राशि देने की जरूरत नहीं है. वैसे अस्पताल जो नियमानुसार काम नहीं करते हैं, उन पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिला में 110 अस्पताल पंजीकृत हैं, जहां योजना का लाभ मरीज उठा रहे हैं. मौके पर डीडीसी, एसडीओ सहित सिविल सर्जन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version