किसान मंच का गठन करेंगे सीमांत किसान

रांची : नौ जिलों के सीमांत किसान कारितास इंडिया के सहयोग से किसान मंच बनायेंगे, ताकि इसके माध्यम से उन्हें नयी बातें सीखने, अपनी जानकारियां साझा करने और चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके. यह निर्णय उन्होंने कारितास इंडिया द्वारा सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किंग (साइन) के सहयोग से शनिवार को एसडीसी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 12:15 AM

रांची : नौ जिलों के सीमांत किसान कारितास इंडिया के सहयोग से किसान मंच बनायेंगे, ताकि इसके माध्यम से उन्हें नयी बातें सीखने, अपनी जानकारियां साझा करने और चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके. यह निर्णय उन्होंने कारितास इंडिया द्वारा सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किंग (साइन) के सहयोग से शनिवार को एसडीसी, पुरुलिया रोड में आयोजित छोटी जमीनवाले किसानों के परामर्श कार्यक्रम में लिया़

इसमें नौ जिलों के सीमांत किसानों के 85 प्रतिनिधि शामिल हुए़ मौके पर उन्हें बताया गया कि उनके लिए किसान मंच बनना लाभप्रद है़ उन्हें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के क्षेत्र और अवसरों के बारे में भी बताया गया, ताकि उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से अधिक संगठित बनाया जा सके़
कारितास इंडिया के प्रदीप्त चंद ने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल करते हुए जिला स्तर तक किसान मंच को मजबूत किया जायेगा. किसान प्रतिनिधियों ने भी किसान मंच की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी तकनीकी सहायता प्राप्त करने में आ रही चुनौतियों के बारे में बताया. आयोजन में कारितास इंडिया के इरोस कुजूर और साइन के सदस्यों ने अहम योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version