रांची : उर्दू में भी हो एयरपोर्ट और स्टेशन का नाम

रांची : लोक सेवा समिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान को ज्ञापन देकर मांग की है कि हज हाउस, विधानसभा भवन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व सरकारी दफ्तरों में उर्दू जबान में भी उनके नाम लिखे जाये़ं अध्यक्ष मो नौशाद खान ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2019 9:40 AM
रांची : लोक सेवा समिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान को ज्ञापन देकर मांग की है कि हज हाउस, विधानसभा भवन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व सरकारी दफ्तरों में उर्दू जबान में भी उनके नाम लिखे जाये़ं
अध्यक्ष मो नौशाद खान ने कहा कि पुराने विधानसभा भवन में उर्दू में नाम लिखा था, लेकिन नये विधानसभा भवन में ऐसा नहीं है़ उर्दू पूरे हिंदुस्तान की जबान है, बहुत मीठी जबान है़ हिंदी अगर पुत्र है, तो उर्दू सुपुत्री है़ प्रतिनिधिमंडल में संगीता सिंह, एमएस भट्टाचार्य, मोहम्मद एजाज अनवर, नेहाल अहमद, अनीता लिंडा, मुसर्रत नौशाद व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version