पांच जिले के पुलिस अधिकारियों को मिला अतिरिक्‍त प्रभार

रांची : चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एक जिले के कमांडेंट को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पलामू के एसपी अजय लिंडा को अगले आदेश तक झारखंड सशस्‍त्र पुलिस (8) और इंडियन रिजर्व बटालियन (10), पलामू के कमांडेंट का अतिरिक्‍त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2019 4:57 PM

रांची : चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एक जिले के कमांडेंट को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पलामू के एसपी अजय लिंडा को अगले आदेश तक झारखंड सशस्‍त्र पुलिस (8) और इंडियन रिजर्व बटालियन (10), पलामू के कमांडेंट का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है.

इसी प्रकार जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार को अगले आदेश तक इंडियन रिजर्व बटालियन (1), जामताड़ा के कमांडेंट का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. वहीं, झारखंड सशस्‍त्र पुलिस (6), जमशेदपुर के कमांडेंट निधि द्विवेदी को अगले आदेश तक इंडियन रिजर्व बटालियन (2) चाईबासा के कमांडेंट का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है.

धनबाद के ग्रामीण एसपी अमन कुमार को अगले आदेश तक झारखंड सशस्‍त्र पुलिस (3) गोविंदपुर, धनबाद के कमांडेंट का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही जेएपीटीसी पदमा के एसपी अनुरंजन किस्‍पोट्टा को अगले आदेश तक झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग का वरीय उप निदेशक सह पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version