रांची : नहीं रखें अंधविश्वास करें नेत्रदान : राज्यपाल
कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल का रन फॉर विजन... रांची : हमारा आज का समाज अाधुनिक, कंप्यूटर और डिजिटल की दुनिया है, लेकिन इसके बावजूद नेत्रदान को लेकर अंधविश्वास बना हुआ है और यह समझ से परे है. किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसका अंग बेकार हो जाता है, लेकिन अगर हम उसको दान कर […]
कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल का रन फॉर विजन
रांची : हमारा आज का समाज अाधुनिक, कंप्यूटर और डिजिटल की दुनिया है, लेकिन इसके बावजूद नेत्रदान को लेकर अंधविश्वास बना हुआ है और यह समझ से परे है. किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसका अंग बेकार हो जाता है, लेकिन अगर हम उसको दान कर दें, तो दूसरे व्यक्ति का जीवन साकार हो जायेगा. नेत्रदान से दुनिया रंगीन हो जायेगी.
यें बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहीं. वह शुक्रवार को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित ‘ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन’ कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर नेत्रदान के लिए जागरूक करना होगा. यह बताना हाेगा कि शरीर को मिट्टी मेें मिल जाना है. पंचभूत का शरीर, पंचभूत में चला जायेगा.
इसलिए नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए. कई समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं, लेकिन सहभागिता बढ़ाने की जरूरत है. कश्यप मेमोरियल अस्पताल काम करा रहा है. डॉ भारती कश्यप महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काम कर रही हैं. सुदूर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में कैंप लगाकर गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि नेत्रदान को जागरूकता से ही बढ़ाया जा सकता है. डाॅ भारती कश्यप ने बताया कि पिछले दो साल से ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रन फॉर विजन के विजेता
रेड: अाशीष, हेमंत, प्रकाश व वीरू उरांव
ब्लैक: संतोष, अनुज, आलोक व सुमित
पर्पल : आरती, पुतूल बास्की,सुगन व हिमानी
ब्लू: महफूज, विशाल, पूनम व रोशनी तिग्गा
पिंक : अनूप, मोनेश, अभय व विशाल नैयर
येलो : अमित, दुलार केरकेट्टा, अर्जुन केसरी, मनीष
गोल्डेन : जुलेनी खेस, अदिति, शिवानी
ग्रीन : जेम्स, गायत्री, जाग्रति व जेसला
नेत्रदाता परिवार सम्मानित
कार्यक्रम में 10 नेत्रदाता परिवारों को सम्मानित किया गया. ज्योत से ज्योत अभियान में डायबिटोलाॅजिस्ट डॉ वीके ढ़ाढ़निया व दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया. माैके पर सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डाॅ बीपी कश्यप, डॉ निधि गडकर कश्यप, डिप्टी मेयर और आइडेक के अध्यक्ष अनुज सिन्हा सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
