रांची : गहनों की बिक्री 20 से 25 प्रतिशत तक गिरी

रांची : सोने की कीमतें बढ़ने का असर रांची के बाजारों में दिखने लगा है. स्थिति यह हो गयी है कि सोने के गहनों की बिक्री में कमी आ गयी है. ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री लगभग 20 से 25 प्रतिशत घट गयी है. लगन भी खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:22 AM
रांची : सोने की कीमतें बढ़ने का असर रांची के बाजारों में दिखने लगा है. स्थिति यह हो गयी है कि सोने के गहनों की बिक्री में कमी आ गयी है. ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री लगभग 20 से 25 प्रतिशत घट गयी है. लगन भी खत्म हो गया है, इसीलिए इसका असर और देखने को मिल रहा है.
घटती बिक्री को लेकर एक ओर दुकानदार चिंतित हैं, तो दूसरी ओर इससे निबटने के लिए ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने एक्सचेंज ऑफर से लेकर मेकिंग चार्ज में छूट देना शुरू कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि घटती बिक्री को देखते हुए कम से कम मुनाफे में काम कर रहे हैं. जिससे कम से कम मार्केट में गति बनी रहे. बस समय के बदलने का इंतजार कर रहे हैं.
दुर्गा पूजा से बाजार में सुधार की उम्मीद
विक्रेताओं का कहना है कि वर्तमान में बाजार इसी तरह चलता रहेगा. दुर्गा पूजा की शुरुआत होने पर बाजार में सुधार की उम्मीद है. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रोपराइटर विशाल आर्या कहते हैं कि सोने की कीमतें बढ़ने से बिक्री पर असर पड़ा है.
हालांकि, इससे निबटने के लिए एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. सोने के गहनों की पूरी कीमत ग्राहकों को दी जा रही है. कोई कटौती नहीं की जा रही है. मां गायत्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुशील गुप्ता कहते हैं कि बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आ गयी है. इसके लिए मेकिंग चार्ज में छूट दे रहे हैं.