रांची : रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लूटपाट मामले में मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार
रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे रोड कृषि बिहार कॉलोनी निवासी बीएयू के रिटायर्ड प्रोफेसर स्व डॉ आइपी शर्मा के घर 10 लाख रुपये के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं. घटना के पीछे मध्य प्रदेश से जुड़े अपराधियों का लिंक सामने आया है. लिंक सामने आने के बाद रांची […]
रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे रोड कृषि बिहार कॉलोनी निवासी बीएयू के रिटायर्ड प्रोफेसर स्व डॉ आइपी शर्मा के घर 10 लाख रुपये के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं. घटना के पीछे मध्य प्रदेश से जुड़े अपराधियों का लिंक सामने आया है.
लिंक सामने आने के बाद रांची पुलिस ने एमपी पुलिस से संपर्क कर कुछ अपराधियों का फोटो और उनके पते का ब्योरा मांगा है. साथ ही संबंधित अपराधियों के सत्यापन में एमपी पुलिस से सहयोग मांगा है. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज को मिले थे, उसमें कुछ अपराधियों का चेहरा दिख रहा है. घटना को अंजाम देने वाले चड्डी-बनियान गिरोह से जुड़े थे. फुटेज के आधार पर ही पुलिस को अपराधियों के बारे में सुराग मिले थे.
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल कुछ अपराधियों की पहचान भी हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई की रात अपराधी स्व आइपी शर्मा के घर में डकैती के लिए घुस गये. अपराधियों ने उनकी पत्नी चंद्रकला शर्मा को पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद करीब 10 लाख रुपये के जेवरात, नकद सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गये थे. इस घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने पड़ोस में रहनेवाले संदीप शेखर के घर में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन वे असफल रहे थे.
