Political news : 130वां संशोधन संवैधानिक : जेल से सरकार चलाने की परंपरा होगी खत्म : भाजपा
भाजपा ने झामुमो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा : इस कानून के आने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा.
रांची.
भाजपा ने झामुमो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि 130वां संविधान संशोधन संवैधानिक और नैतिक है. इस कानून के आने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. जेल से सरकार चलाने की परंपरा खत्म होगी. उन्होंने कहा कि इसे असंवैधानिक कहना हास्यास्पद है. जेएमएम नेताओं की संवैधानिक समझ पर प्रश्न खड़ा करता है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब एक कानून संवैधानिक नैतिकता के आधार पर बनाया जा रहा है. यह संशोधन संविधान निर्माताओं की सोच और दृष्टि के अनुरूप है. श्री शाह ने कहा कि जिस नैतिक राजनीति की नींव पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि एक समय इंदिरा गांधी ने 39वें संविधान संशोधन के जरिये खुद को न्यायिक जांच प्रक्रिया से ऊपर रखने का प्रयास किया था, जबकि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक के अंतर्गत प्रधानमंत्री के पद को भी कानून के दायरे में लाकर एक ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री द्वारा जेल के अंदर से सरकार चलाने की परंपरा समाप्त हो जायेगी. राहुल गांधी समेत वे सभी दल, जिन्होंने कभी ऐसे ही संशोधन का समर्थन किया था, आज इस पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को अपने काले कारनामों के उजागर होने और सजा मिलने का डर है, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं. जबकि हर वह नागरिक जो एक स्वच्छ और जवाबदेह लोकतंत्र की परिकल्पना करता है, इस विधेयक का समर्थन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
