रांची : ऑटो व वैन में छात्रों को लाने पर रोक लगे

प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने प्राचार्यों से कहा-अब स्कूल प्रबंधन दिखाये सख्ती रांची : विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्कूल बस के अलावा ऑटो, मारुति वैन तथा अन्य तरह के चार पहिया वाहनों में स्कूल पहुंचाया जाता है. वाहनों की क्षमता से दोगुना विद्यार्थियों को बैठाया जाता है़ इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 9:28 AM
प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने प्राचार्यों से कहा-अब स्कूल प्रबंधन दिखाये सख्ती
रांची : विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्कूल बस के अलावा ऑटो, मारुति वैन तथा अन्य तरह के चार पहिया वाहनों में स्कूल पहुंचाया जाता है. वाहनों की क्षमता से दोगुना विद्यार्थियों को बैठाया जाता है़ इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है़
इसे देखते हुए सिटी एसपी सह प्रभारी ट्रैफिक एसपी हरि लाल चौहान ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से आग्रह किया है कि अनाधिकृत वाहन से विद्यार्थियों को स्कूल लाने पर रोक लगाये़ं उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, जेवीएम श्यामली, डीपीएस, केराली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय हिनू, संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा, टेंडर हर्ट स्कूल तुपुदाना, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल नामकुम,लोरेंटो कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल डोरंडा सहित अन्य स्कूलों को पत्र लिखा है.
वेल्डिंग कराकर एक्स्ट्रा सीट जोड़कर बैठाये जा रहे स्कूली बच्चे
प्रभारी ट्रैफिक एसपी का कहना है कि देखा गया है कि ऑटो, मारुति वैन और अन्य चार पहिया वाहन वेल्डिंग कराकर एक्स्ट्रा सीट अपने वाहन में लगाकर उसमें बच्चों को भरकर स्कूल पहुंचाते हैं, जो काफी खतरनाक है़ जिस वाहन में छह लोगों के बैठने की सीट है, उसमें 15 बच्चों को भरकर ले जाया जा रहा है़
इस पर रोक लगाने का आग्रह प्राचार्य से किया गया है़ श्री चौहान का कहना है कि यदि इस पर रोक नहीं लगायी जाती, तो अनाधिकृत आवागमन के लिए विद्यालय प्रशासन जिम्मेवार माना जायेगा़ इसलिए प्राचार्य विद्यार्थियों के अभिभावकों को अनाधिकृत वाहन से बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए नोटिस निकाले़ं

Next Article

Exit mobile version