श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में हरिशयनी एकादशी पर हुई विशेष पूजा-अर्चना

रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में हरिशयनी एकादशी पर विशेष पूजा हुई. अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य व जगन्नाथ ने पूजा करायी. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का बाहरी कपाट श्रद्धालुअों के लिए खोला गया. हरिशयनी एकादशी व्रत के उपलक्ष्य में स्नानोत्सव मनाया गया. इससे दिन, पक्ष, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 7:07 AM

रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में हरिशयनी एकादशी पर विशेष पूजा हुई. अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य व जगन्नाथ ने पूजा करायी. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का बाहरी कपाट श्रद्धालुअों के लिए खोला गया.

हरिशयनी एकादशी व्रत के उपलक्ष्य में स्नानोत्सव मनाया गया. इससे दिन, पक्ष, मास, ऋतु और वर्ष भर के पाप नष्ट हो जाते हैं. रात्रि आराधना के बाद भक्तिपूर्वक चातुर्मास व्रत के नियमों को ग्रहण करते हुए भगवान मधुसूदन को शयन कराया गया. अब कार्तिक शुक्ल एकादशी सूर्य के तुला राशि में होने पर जगाया जायेगा.
आज से चार माह तक चौमासे व्रत के नियमों का पालन किया जायेगा. पूजा-अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुअों की भीड़ लगी रही. महाभिषेक के यजमान श्रीविक्रांत व रौनिका सिंह थे. मौके पर राम अवतार नारसरिया, संजय अग्रवाल, महेंद्र मल्लिक, अशोक-मनीषा धनानी, आशीष-नीलम जायसवाल, सुशील गाड़ोदिया, आदर्श, विनोद महतो, कमल कुमार चौधरी, संपूर्णानंद-सुषमा मिश्रा, अहिल्या देवी, अमलावती देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version