न्यूक्लियस मॉल हादसा : विद्युत निरीक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट, कहा, एस्केलेटर और ग्रिल के बीच का गैप था दुर्घटना की प्रमुख वजह
रांची : न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर से गिरकर छात्र पार्थिव की मौत मामले में विद्युत निरीक्षकों की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सील बंद लिफाफे में ऊर्जा सचिव को सोमवार की शाम रिपोर्ट सौंपी गयी. सूत्रों ने बताया कि यह रिपोर्ट अध्ययन के बाद अब मुख्य सचिव को ऊर्जा विभाग द्वारा सौंपी […]
रांची : न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर से गिरकर छात्र पार्थिव की मौत मामले में विद्युत निरीक्षकों की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सील बंद लिफाफे में ऊर्जा सचिव को सोमवार की शाम रिपोर्ट सौंपी गयी.
सूत्रों ने बताया कि यह रिपोर्ट अध्ययन के बाद अब मुख्य सचिव को ऊर्जा विभाग द्वारा सौंपी जायेगी. सूत्रों के अनुसार मॉल में एस्केलेटर के पास गार्डवॉल की ऊंचाई छह फीट किये जाने की अनुशंसा की गयी है. साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मॉल प्रबंधन को कुछ विशेष सुरक्षा उपाय किये जाने का निर्देश दिया गया है.
वहीं मॉल के दो एस्केलेटर के बीच खाली जगह को स्टील की प्लेट से पाटने की बात कही गयी है ताकि इस फासले में किसी के गिरने का डर न रहे. मॉल के फ्लोर में लगे गार्डवॉल की ऊंचाई भी छह फुट तक बढ़ाने को कहा गया है. एस्केलेटर के समीप से सभी दुकानों को हटाने की सलाह दी गयी है. एस्केलेटर और ग्रिल के बीच फासला नहीं होना चाहिए. टीम इस फासले को पार्थिव के गिरने की प्रमुख वजह मान रही है.
मुख्य विद्युत निरीक्षक विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम की रिपोर्ट में राज्य के सभी मॉल में उपरोक्त सुरक्षा उपायों के साथ एस्केलेटर के पास यात्री सुरक्षा बैरियर लगाना जरूरी बताया गया है. ऊर्जा विभाग जल्द ही इस संबंध में सभी मॉल प्रबंधकों को नोटिस भेजेगा.
दूसरी ओर सभी मॉल प्रबंधकों को जल्द से जल्द लिफ्ट एवं एस्केलेटर का निबंधन कराने का निर्देश जारी किया गया है. संचालन के लिए अनुभवी एजेंसी तैनात करने की बात भी कही गयी है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की अनुशंसा भी की गयी है.
