रांची : …और छू कर निकल गयी मौत

रांची : तस्वीर सोमवार सुबह 7:30 बजे चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने की है. सड़क खाली थी, जिसपर ज्यादातर पैदल लोग और दोपहिया वाहन चल रहे थे. इसी दौरान मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ जा रही स्कूटी सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक किया. कार स्कूटी के हैंडल से टकराती हुई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 8:40 AM
रांची : तस्वीर सोमवार सुबह 7:30 बजे चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने की है. सड़क खाली थी, जिसपर ज्यादातर पैदल लोग और दोपहिया वाहन चल रहे थे. इसी दौरान मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ जा रही स्कूटी सवार छात्रा को एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक किया. कार स्कूटी के हैंडल से टकराती हुई आगे निकल गयी.
इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और छात्रा स्कूटी समेत बीच सड़क पर गिर गयी. आसपास मौजूद लोग भी सजग थे. जैसे ही छात्रा गिरी, लोग उसकी ओर दौड़ लगा चुके थे. जब तक छात्रा संभल कर उठती, तब तक एक स्कूल बस तेजी से उसकी बगल से गुजरी. गनीमत रही कि लोगों ने छात्रा को डिवाइडर की तरफ खींच लिया, वरना वह बस के नीचे आ जाती.
बस थोड़ी दूर जा कर रुक गयी. मौके पर भीड़ जमा हो गयी और लड़की का हालचाल पूछने लगी. थोड़ी देर तक छात्रा ने अपने आप को संभाला और स्कूटी उठाकर आगे निकल गयी. जो भी लोग घटना स्थल पर मौजूद थे, उनके मुंह से बस एक ही वाक्य निकला, ‘किस्मत अच्छी थी, जो मौत छू कर निकल गयी.’

Next Article

Exit mobile version