आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को लेकर झारखंड में अलर्ट

रांची : वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने जिले के सभी डीएसपी के अलावा थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. इस सिलसिले में एसएसपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एसपी एटीएस द्वारा यह सूचित किया गया है कि आइएस से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद और अज्ञात संगठनों द्वारा इजरायली संस्थाओं को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 6:11 AM
रांची : वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने जिले के सभी डीएसपी के अलावा थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है.
इस सिलसिले में एसएसपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एसपी एटीएस द्वारा यह सूचित किया गया है कि आइएस से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद और अज्ञात संगठनों द्वारा इजरायली संस्थाओं को लक्ष्य बनाकर हमला किये जाने की आशंका है.
उक्त संगठन यहूदियों द्वारा संचालित होटलों, रेस्तरां, स्कूल आदि पर हमला कर सकते हैं. इसके अलावा इनके धार्मिक कार्यक्रम में भी हमला कर सकते हैं. एटीएस से मिली सूचना की सख्ती से जांच करने का निर्देश एसएसपी ने अफसरों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version