रांची : जनता ने नकारा, तो इवीएम का बहाना कर रहा झामुमो : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव के जनादेश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो इवीएम पर प्रश्न खड़ा कर अगला चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहा है, दरअसल जनता ने झामुमो को नकार दिया है. झामुमो अपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 8:42 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन लोकसभा चुनाव के जनादेश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो इवीएम पर प्रश्न खड़ा कर अगला चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहा है, दरअसल जनता ने झामुमो को नकार दिया है.
झामुमो अपनी हार से हताशा में इवीएम पर निशाना साध रहा है. अगर झामुमो में नैतिकता है, तो उसे सबसे पहले अपने राजमहल के सांसद को इस्तीफा दिलवाना चाहिए क्योंकि झामुमो को इवीएम की वैधता पर संदेह है. इसी इवीएम के सहारे जब राजमहल में झामुमो जीता, तो इवीएम ठीक और बाकी क्षेत्रों में विपक्ष की हार हुई, तो इवीएम में उसे खोट नजर आने लगी.
श्री शाहदेव ने कहा कि गोमिया उपचुनाव में झामुमो और कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के समय इवीएम ठीक थे. लेकिन जैसे ही इनकी हार होती है, तो यह अनाप-शनाप बहाने बनाने लगते हैं. इससे साफ है कि विपक्ष निराशा और हताशा की राजनीति कर रहा है. इस तरीके से बयानबाजी करके झामुमो जनता द्वारा किये जनादेश का अपमान कर रहा है़

Next Article

Exit mobile version