झारखंड में ग्रामीण डाक सेवक के 804 पदों पर होगी बहाली, जानें कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर एबीपीएम और बीपीएम दोनों पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं रांची : राज्य में ग्रामीण डाक सेवक के 804 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार से अभ्यर्थी अॉनलाइन माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2019 5:50 AM
उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर एबीपीएम और बीपीएम दोनों पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं
रांची : राज्य में ग्रामीण डाक सेवक के 804 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार से अभ्यर्थी अॉनलाइन माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर एबीपीएम और बीपीएम, दोनों पदों के लिए अपना आवेदन डाल सकते हैं.
यह भर्ती इंडिया पोस्ट्स पेंमेंट बैंक (आइपीपीबी) से जुड़े डाक सेवक पदों के लिए है, जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों को नौकरी हासिल करने का सपना पूरा होगा. इनके ऊपर मेल सर्विस की भी जिम्मेदारी होगी. झारखंड पोस्टल सर्किल ने सात डिवीजन में भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं गणित और अंग्रेजी विषय के साथ पास किया होना आवश्यक है, साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
ओबीसी को उम्र में तीन वर्षों की छूट दी गयी है, जबकि एससी-एसटी कैंडिडेंट को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 10 हजार से 12 हजार रुपये के बीच होगी. टाइम रिलेटेड कंटीन्यूटी एलायंस के तौर पर एबीपीएम और डाक सेवक काे 12 हजार , जबकि ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) को 14 हजार 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
अनुसूचित जनजाति के लिए 201 पद आरक्षित
भर्ती में हर जाति वर्ग के आधार पर पदों को आरक्षित किया गया है. इसमें आबीसी कैंडिडेट के लिए 97, अनुसूचित जाति के लिए 99 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 201, यूआर कैटेगरी के लिए 347, इडब्ल्यू के लिए 36, जबकि कुछ पद अन्य श्रेणी में आरक्षित किए गये हैं.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जायेगा. इन पदों पर झारखंड सरकार द्वारा तय मानकों के हिसाब से क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान रखने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा़
कहां कितने उम्मीदवारों का होगा चयन
क्षेत्र पद
धनबाद 51
गिरिडीह 33
हजारीबाग 159
पलामू 161
रांची 113
संताल परगना 293
सिंहभूम 139
क्या हैं जरूरी तारीखें
अॉनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख : 13 जून
सीधे आवेदन करने की आखिरी तारीख : 5 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 12 जुलाई

Next Article

Exit mobile version