बरहेट: झामुमो की जीत से ही आदिवासी रह सकते हैं सुरक्षित : हेमंत-बाबूलाल

बरहेट/नाला/मारगोमुंडा : महागठबंधन के दोनों प्रमुख नेताओं झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में छह सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित किया. साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिरण पंचायत के संजोरी मैदान में नेताद्वय ने कहा कि महागठबंधन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2019 9:01 AM
बरहेट/नाला/मारगोमुंडा : महागठबंधन के दोनों प्रमुख नेताओं झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में छह सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित किया. साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिरण पंचायत के संजोरी मैदान में नेताद्वय ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हांसदा के विजय में ही झारखंड और झारखंड के आदिवासी-मूलवासी सुरक्षित रह सकते हैं.
भाजपा आदिवासियों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा : जब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं रहेगा, तब तक हम सुरक्षित नहीं रह सकते हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गयी है और इससे देश की जनता त्रस्त है. देश और राज्य के समुचित विकास
के लिए महागठबंधन की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version