आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने रिम्स निदेशक को सौंपा मांग पत्र

रांची : रिम्स में आउटसोर्सिंग के तहत सेवा देनेवाले कर्मचारी शुक्रवार को रिम्स निदेशक कार्यालय के सामने एकत्र हुए और मांग पत्र के माध्यम से उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. मांग पत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने बताया कि वह आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रिम्स के विभिन्न विभाग में सेवा दे रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 11:32 PM

रांची : रिम्स में आउटसोर्सिंग के तहत सेवा देनेवाले कर्मचारी शुक्रवार को रिम्स निदेशक कार्यालय के सामने एकत्र हुए और मांग पत्र के माध्यम से उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. मांग पत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने बताया कि वह आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रिम्स के विभिन्न विभाग में सेवा दे रहे हैं. वह रिम्स में लगातार सेवा तो दे रहे हैं, लेकिन उनको दिसंबर माह से वेतन नहीं मिला है.

वेतन नहीं मिलने के कारण उनको परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. कर्ज लेकर बच्चों को किसी तरह फीस जमा कर रहे हैं. वेतन के अलावा पीएफ की कटौती भी नहीं होती है. ऐसे में मानवता के आधार पर मासिक वेतन को नियमित कराया जाये.
जानकारी के अनुसार रिम्स निदेशक ने कर्मचारियों की मांग पर कहा कि वह आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से सेवा दे रहे हैं. ऐसे में वेतन भुगतान का जिम्मा रिम्स का नहीं है. रिम्स प्रबंधन एजेंसी को एक मुश्त फंड दे देता है. इसके बावजूद एजेंसी से इस बाबत पूछताछ की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version