राजधानी रांची वालों को 12 मई से मिलेगी झुलसती गर्मी से राहत

रांची : आसमान से आग बरस रही है. दोपहर 12 बजे से पहले ही गर्मी का तेवर तल्ख होता जा रहा है. पारा परवान चढ़ रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों से चेहरे झुलस रहे हैं. हालांकि राजधानी रांची वालों के लिए मौसम विभाग से मिली जानकारी राहत देने वाली है. 12 मई से मौसम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 12:10 PM

रांची : आसमान से आग बरस रही है. दोपहर 12 बजे से पहले ही गर्मी का तेवर तल्ख होता जा रहा है. पारा परवान चढ़ रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों से चेहरे झुलस रहे हैं. हालांकि राजधानी रांची वालों के लिए मौसम विभाग से मिली जानकारी राहत देने वाली है. 12 मई से मौसम में परिवर्तन होनेवाला है.

12 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे. जबकि 13 से 15 मई तक आकाश में घने बादल छाये रहने व कहीं-कहीं बारिश व वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि 12 मई से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है.

हर वर्ष मई में होती है बारिश (मिमी में)
150.2- 2009
51.3- 2010
94.1- 2011
27.3- 2012
42.5- 2013
60.8- 2014
89.3- 2015
90.6- 2016
47.3- 2017
110.3- 2018

Next Article

Exit mobile version