रांची : हिनू व लालगंज में अगलगी से लाखों रुपये का नुकसान

रांची/मेसरा : राजधानी में गुरुवार को हिनू व खेलगांव के लालगंज में अगलगी की घटना हो गयी. हिनू के आनंद प्लाजा दुकान के मीटर बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आनंद प्लाजा को पूरी तरह से चपेट में लिया़ आनंद प्लाजा के प्रथम तल्ले पर स्थित एक दुकान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 9:15 AM
रांची/मेसरा : राजधानी में गुरुवार को हिनू व खेलगांव के लालगंज में अगलगी की घटना हो गयी. हिनू के आनंद प्लाजा दुकान के मीटर बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आनंद प्लाजा को पूरी तरह से चपेट में लिया़ आनंद प्लाजा के प्रथम तल्ले पर स्थित एक दुकान में आग लगने से धुआं से भर गया,
जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गयी़ लोग शोर मचाने लगे़ इसी बीच कुछ लोगों ने सूझ-बूझ दिखायी और सीढ़ी व रस्सी के सहारे लोगों को पहले तल्ले से निकाला गया़ बाद में फायर बिग्रेड पहुंचने पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका़ दूसरी तरफ, खेलगांव थाना क्षेत्र के लालगंज में जोसेफ होटल में सिलिंडर से गैस रिसाव होने आग लगी. इससे दो लाख की संपत्ति खाक हो गयी. इस होटल के संचालक जोसेफ खलखो है़ं सूचना मिलते ही पीसीआर घटना स्थल पर पहुंची.
तब तक काफी सामान जल चुका था. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे होटल के किचेन में सिलेंडर से गैस लीक होने लगी जिसके कारण होटल में आग लग गयी. घटना के समय जोसेफ का बेटा अविनाश खलखो होटल में मौजूद था. उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर अास-पास के ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने लगे. आग लगने से फ्रिज, एलसीडी, मिनरल वाटर का कार्टन,अंडा के अलावे काफी मात्राा में खाद्यान जल कर खाक हो गया.

Next Article

Exit mobile version