रांची : चेंबर सदस्यों ने लिया मतदान का संकल्प

रांची : झारखंड चेंबर की मतदाता जागरूकता समिति ने रविवार को चेंबर भवन में रांची लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया. लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, जाति, वर्ग व समुदाय से ऊपर उठ कर स्वच्छ व निर्भीक छवि वाले उम्मीदवार को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2019 8:09 AM
रांची : झारखंड चेंबर की मतदाता जागरूकता समिति ने रविवार को चेंबर भवन में रांची लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया. लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, जाति, वर्ग व समुदाय से ऊपर उठ कर स्वच्छ व निर्भीक छवि वाले उम्मीदवार को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प लिया.
सदस्यों ने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित कर कर्मचारियों व मित्रों को भी मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, मतदाता जागरूकता समिति के चेयरमैन मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, रंजीत राजपाल, अमित शर्मा, किशन अग्रवाल, नवजोत अलंग, शशांक भारद्वाज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version