रांची में 14.2 किलो नॉन सब्सिडाइज गैस के दाम में छह रुपये बढ़ोतरी

रांची : रांची में नॉन सब्सिडाइज गैस के दाम 6 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गये हैं. अब ग्राहकों को 767.50 रुपये देने होंगे. उनके बैंक खाते में 261.59 रुपये सब्सिडी जायेगी. वहीं, 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गये हैं. ग्राहकों को इसके लिए 1424.50 रुपये देने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2019 9:33 AM
रांची : रांची में नॉन सब्सिडाइज गैस के दाम 6 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गये हैं. अब ग्राहकों को 767.50 रुपये देने होंगे. उनके बैंक खाते में 261.59 रुपये सब्सिडी जायेगी. वहीं, 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गये हैं. ग्राहकों को इसके लिए 1424.50 रुपये देने होंगे. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश दीपक ने बताया कि यह बढ़ोतरी एक मई से लागू होगी.

Next Article

Exit mobile version