रांची : “4.36 करोड़ की ठगी का आरोप, मामला दर्ज

अधिक मुनाफा देने के नाम पर लिये गये थे रुपये रांची : कांके रोड के जवाहर नगर निवासी जहांगीर आलम ने अपर बाजार के जालान रोड में व्यवसाय करने वाले कौशल खेमका व तुषार खेमका पर 4़ 36 करोड़ की ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दोनों भाइयों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2019 9:31 AM
अधिक मुनाफा देने के नाम पर लिये गये थे रुपये
रांची : कांके रोड के जवाहर नगर निवासी जहांगीर आलम ने अपर बाजार के जालान रोड में व्यवसाय करने वाले कौशल खेमका व तुषार खेमका पर 4़ 36 करोड़ की ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दोनों भाइयों पर पहले भी करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. इस मामले में कोतवाली थाना में अमित सोनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इस मामले में कौशल खेमका ने कोर्ट में सरेंडर किया था और वर्तमान में वह जेल में है़
जहांगीर आलम का कहना है कि कौशल खेमका, तुषार खेमका व उसके परिवार के लोग श्री राधे इंक, होपफुल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, वेनिटी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व एस्टे डिसप्ले प्राइवेट लिमिटेड में रुपये लगा कर अधिक मुनाफा देने के नाम पर रुपये लिये थे. जहांगीर आलम ने कुल 1़ 86 करोड़ रुपये दिये थे़ ये रुपये वर्ष 2011 से लेकर 2016 के बीच दिये गये थे़
जब जहांगीर आलम व उनके परिवार ने रुपये की मांग की अौर दबाव बनाया, तो कौशल खेमका ने चार करोड़ के 10 पोस्ट डेटेड चेक (नौ एचडीएफसी व एक एक्सिस बैंक के) चेक दिये, लेकिन सभी चेक बाउंस कर गये़ जब चेक बाउंस की बात कौशल खेमका को बताया, तो उसने रुपये शीघ्र लौटाने का आश्वासन दिया और उन रुपयों को लौटाने के लिए फिर से 31.82 लाख रुपये लिये़ इस प्रकार उसने कुल करीब 2़ 18 करोड़ रुपये लिये़ इसका मुनाफा और ब्याज मिला कर 4़ 36 करोड़ से अधिक होता है़ जहांगीर आलम ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस से पैसा वापस करने की गुहार लगायी है़

Next Article

Exit mobile version