रांची : 25 अप्रैल से आठ मई तक बदले हुए रूट पर चलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस

रांची : पुरी-हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस (18451/18452) को 25 अप्रैल से 8 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. रांची रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक खुर्दा रेल मंडल के कपिलास रोड व सलागांव के बीच एनआइ कार्य चल रहा है. इसी वजह से तपस्विनी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तित किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 8:56 AM

रांची : पुरी-हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस (18451/18452) को 25 अप्रैल से 8 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. रांची रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक खुर्दा रेल मंडल के कपिलास रोड व सलागांव के बीच एनआइ कार्य चल रहा है. इसी वजह से तपस्विनी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तित किया गया है.

यह ट्रेन अगले कुछ दिनों तक नाराज मारथापुर स्टेशन होकर चलेगी. इस दौरान वहां इसका ठहराव भी होगा. ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से 8 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी. जबकि ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से 7 मई तक परिवर्तित मार्ग से होकर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version