रांची : क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों से जवाब मांगेगा प्रबंधन

रांची : डॉक्टरों की दक्षता बढ़ाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक की परंपरा शुरू की है. लेकिन, इस बैठक में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस पर रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. प्रबंधन अब क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 8:46 AM
रांची : डॉक्टरों की दक्षता बढ़ाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक की परंपरा शुरू की है. लेकिन, इस बैठक में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस पर रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. प्रबंधन अब क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी कर रहा है. अगर उनका जवाब संतोषजनक रहा, तो प्रबंधन उन्हें एक मौका और देगा. लेकिन, जो सही वजह नहीं बता पाये, उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
प्रबंधन क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक में विभागावार रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसके विभाग के सभी डॉक्टरों का नाम दर्ज होगा, वह उसमें हस्ताक्षर करेंगे. रजिस्टर पर जिनका हस्ताक्षर नहीं होगा, उनको अगले दिन स्पष्टीकरण जारी कर दिया जायेगा. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
फैकल्टी के लिए मिलने का समय तीन बजे निर्धारित : रिम्स के सभी विभाग के फैकल्टी को निदेशक से मिलने का समय तीन बजे के बाद का निर्धारित किया गया है. निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि फर्स्ट हाफ में काम व बाहर से मिलने वालों की भीड़ रहती है.
ऐसे में फैकल्टी को बाहर इंतजार करना पड़ता है. फैकल्टी को बाहर खड़ा करना अच्छा नहीं लगता है. इसलिए तीन बजे के बाद का समय निर्धारित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version